नोएडा में दिनदहाड़े स्कूल के सामने से लड़की का अपहरण, कार में खींचकर बैठाया- Video Viral

घटना में उपयोग की गई टोयोटा ग्लैंजा कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

Advertisement
कार में जबरदस्ती खींचकर बैठाता आरोपी- (Photo: Screengrab) कार में जबरदस्ती खींचकर बैठाता आरोपी- (Photo: Screengrab)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक निजी स्कूल के सामने से एक छात्रा के अपहरण की घटना सामने आई. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा गया कि एक युवक छात्रा को जबरन कार में बैठाकर वहां से फरार हो गया.

Advertisement

छात्रा को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया
घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्रा की सुरक्षित बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को पृथला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया. छात्रा को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

टोयोटा ग्लैंजा कार के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मोनू यादव, पुत्र मन्डे यादव के रूप में हुई है. घटना में उपयोग की गई टोयोटा ग्लैंजा कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

Advertisement

नोएडा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के सहारे आरोपी तक पहुंचना संभव हुआ. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्रा को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है और वह पूरी तरह सुरक्षित है.

वहीं, इस घटना ने स्कूलों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement