नोएडा: गेझा गांव की झुग्गियों में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

नोएडा के सेक्टर 93 गेझा गांव में झुग्गियों भीषण आग लग गई है. क्षेत्र में आग बहुत ज्यादा फैल गई है, इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी मिलने के बाद नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
नोएडा के गेझा गांव में लगी आग नोएडा के गेझा गांव में लगी आग

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

नोएडा के सेक्टर 93 गेझा गांव में झुग्गियों भीषण आग लग गई है. अब तक आग लगने का कारण स्प्ष्ट नहीं है. क्षेत्र में आग बहुत ज्यादा फैल गई है, इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी मिलने के बाद नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

घटना की जगह पर फायर कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि यह नोएडा के थाना फेस-2 इलाके की घटना है.

Advertisement

दिल्ली के भलस्वा गांव में भी आग की खबर

बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली के भलस्वा गांव इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लगने की खबर आई थी. इलाके में झुग्गियों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. रात करीब एक बजे से लगी आग पर सुबह चार बजे के करीब फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया. लेकिन इस आग में 20-25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. गनीमत ये रही कि आग की चपेट में आने से सिर्फ माल का नुकसान हुआ है. 

अचानक आईं आवाजें 

दिल्ली के भलस्वा गांव में लगी आग में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. बताया गया कि, जिस समय आग लगी थी उस दौरान झोपडियों में लोग सो रहे थे. फिर आचनक से आग लगने की आवाजें आने लगीं. लोग अपनी-अपनी झोपड़ियों से निकलकर बाहर की ओर भागे. फिर देखते ही देखते आग बढ़ती गई और एक के बाद एक दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement