यूपी: नोएडा में कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में दो बदमाश घायल

नोएडा पुलिस कॉन्स्टेबल शौरभ हत्याकांड में गाजियाबाद पुलिस ने दो अभियुक्तों इलियास और अबरार को घायल कर गिरफ्तार किया. थाना मसूरी के नाहल गांव के पास डीएमई अंडरपास के निकट चेकिंग अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की; जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी.

Advertisement
हत्या में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हत्या में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस के कॉन्स्टेबल शौरभ के हत्याकांड मामले में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को एनकाउंटर में घायल कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड के अगले दिन ही तत्परात दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस का एक्शन 

वांछित चल रहे दो अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना मसूरी क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम देहात द्वारा नाहल गांव से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर डीएमई अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. 

Advertisement

इस दौरान जब पुलिस ने बाइक पर आते दो संदिग्ध व्यक्ति को देखा तो उन्हें रुकने को कहा. लेकिन, पुलिस के रुकने के इशारे के बावजूद वे रुके नहीं और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. 

जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. इस कार्रवाई के दौरान बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई और दोनों के पैर में गोलियां लगीं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. 

पकड़े गए लोग कौन हैं?

पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि एक का नाम इलियास और एक का अबरार. दोनों ही नाहल गांव के निवासी हैं. ये जानकारी गाजियाबाद कमिश्नरेट की ओर से दी गई है. 

प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि रविवार (25 मई) रात को नोएडा से गाजियाबाद आई पुलिस की टीम पर उन्होंने फायरिंग और पत्थरबाजी की थी. दोनों ही आरोपी हत्या के एक मामले में फरार चल रहे थे. 

Advertisement

बदमाशों के पास से क्या-क्या मिला?

दोनों के पास से दो देशी तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई. 

पुलिस ने क्या जानकारी दी?

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

25 मई को पुलिस कॉन्सेटबल की गई थी जान

रविवार रात को नोएडा पुलिस की एक टीम कादिर नाम के फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने गाजियाबाद गई थी. इस दौरान पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी हुई और गोली चलाई गई. इस हमले में एक पुलिस कॉन्सटेबल को गोली लग गई थी और वो घायल हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अस्पताल में उसकी मौत हो गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement