'नोटबंदी में स्कॉर्पियो दी, बुलेट दिया, कैश भी...' निक्की के पिता ने बताया- क्यों की एक ही घर में दोनों बेटियों की शादी

ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी को जिंदा जला देने के बाद पिता भिखारी सिंह ने उसके घर वालों पर कई सवाल खड़े किए हैं. निक्की के पिता ने बताया कि कैसे उन्होंने नोटबंदी के दौरान दोनों बेटियों की शादी धूमधाम से की. इसके बाद भी लालचियों का मन नहीं भरा. उन्होंने बताया कि क्या सोचकर उन लोगों ने दोनों बहनों की शादी एक ही घर में की थी.

Advertisement
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने मीडिया से खुलकर बातचीत की (Photo: ITG, instan/@kanchanbhati6668) निक्की के पिता भिखारी सिंह ने मीडिया से खुलकर बातचीत की (Photo: ITG, instan/@kanchanbhati6668)

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

'हमने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटियों की शादियां कीं. स्कॉर्पियो दी, बुलेट दी, कैश भी दिया. जो एक किसान कर सकता है, वो सब किया'. यह कहते-कहते निक्की भाटी के भिखारी सिंह की आंखें भर आईं. ग्रेटर नोएडा में जिंदा जलाई गई निक्की भाटी के पिता का दर्द हर शब्द में झलक रहा था. उन्होंने बताया कि समाज की परंपराओं को निभाते हुए बेटियों की खुशियों के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन ससुराल वालों की लालच और जुल्म ने उनकी दुनिया उजाड़ दी. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में क्यों की.

Advertisement

बेटियों की खुशियों के लिए सब किया

पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटियों को हमेशा बेहतरीन जिंदगी देने की कोशिश की. बच्ची को कभी बस में लटकने नहीं दिया. हमेशा अपनी गाड़ी से भेजा. डीपीएस से पढ़ाया. बेटियों के भविष्य के लिए हर कदम उठाया. लेकिन जिस घर में उनकी शादी की, वहां से सिर्फ तकलीफ मिली. उन्होंने कहा कि बड़ी बेटी कंचन ने उन्हें कई बार बताया कि निक्की के साथ ससुराल में मारपीट होती है. जब कंचन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी हाथापाई हुई.

हमने घर बुला लिया था, लेकिन पंचायत के बाद भेज दिया

भिखारी सिंह ने बताया कि कई बार हालात बिगड़ने पर उन्होंने बेटियों को मायके बुला लिया. हम अपने यहां ले आए थे बेटी को. लेकिन समाज बैठी, पंचायत हुई और तय हुआ कि बेटी को वापस भेज दिया जाए. हमने उम्मीद की कि हालात सुधरेंगे. लेकिन ससुराल वालों की आदतें नहीं बदलीं. निक्की की सास के व्यवहार पर उन्होंने गहरा आक्रोश जताया. भिखारी सिंह ने कहा कि निक्की की सास उसके बाल खींचती और बेटे से पिटवाती थी. ऐसी मां मैंने पहली बार देखी. मां होकर कोई ऐसा कैसे कर सकता है?

Advertisement

क्यों की दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में

लोगों के सवालों पर कि क्यों उन्होंने दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में की, भिखारी सिंह का कहना है, उनके भी दो बेटे थे, हमारे भी दो बेटियां. घर छोटा था, हमने सोचा था कि दोनों बहनें साथ रहेंगी तो खुश रहेंगी. हमें क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा. हमने बेटियों की जिंदगी बेहतर बनाने का सपना देखा था, लेकिन वो सपना टूट गया.

दहेज और लालच की अंतहीन मांगें

भिखारी सिंह बताते हैं कि शादी के बाद मांगें खत्म नहीं हुईं. पहले स्कॉर्पियो और बुलेट ली. फिर कभी कहते मर्सिडीज दे दो, कभी लाखों रुपये कैश मांगते. 36 लाख रुपये तक की मांग कर दी. हमारी बेटियां पार्लर चला रही थीं, तो वहीं से पैसे चुराने लगे. काम-धंधा कुछ नहीं, बस पैसों का दबाव बनाना.

वह दर्दनाक रात

21 अगस्त की रात निक्की के जीवन की आखिरी रात साबित हुई. बहन कंचन की गवाही के मुताबिक, उस दिन निक्की के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. “उसके गले पर हमला किया गया, वह बेहोश हो गई. फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. परिजन और पड़ोसियों ने किसी तरह निक्की को बचाने की कोशिश की. पहले पास के अस्पताल, फिर फोर्टिस और उसके बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सफदरजंग पहुंचने से पहले ही निक्की की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

कासना थाने की पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई की. पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में निक्की के ससुर सतवीर ने बताया कि वह घटना के समय घर पर नहीं था. सास दया का कहना था कि वह किसी काम से गई थी. पुलिस अब CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के जरिए सच्चाई का पता लगाने में जुटी है. साथ ही, सभी पक्षों के CDR और लोकेशन डेटा की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना के वक्त कौन कहां था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement