यूपी: कलावा देखकर बुजुर्ग को मारी थी गोली... NIA कोर्ट ने 2 आतंकियों को सुनाई फांसी की सजा

कानपुर में रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल रमेश बाबू शुक्ला की 24 अक्टूबर 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सैफुल्लाह, मुजफ्फर और फैसल ने कानपुर के चकेरी इलाके में साइकिल से घर जा रहे रमेश बाबू की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. टारगेट के हाथ में कलावा देखकर आतंकियों ने रमेश बाबू को निशाना बनाया था.

Advertisement
NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

कानपुर में रिटायर्ड प्रिंसिपल रमेश बाबू शुक्ला की हत्या के मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट ने आतंकी आतिफ मुजफ्फर और मोहम्मद फैसल को फांसी की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उनपर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि दोनों आतंकी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मारे गए ISIS आतंकी सैफुल्लाह के साथी हैं. सैफुल्लाह को मार्च 2017 में एक एनकाउंटर में ढेर किया गया था. अब उसके दोनों साथियों मुजफ्फर और फैसल को फांसी की सजा हुई है. 

Advertisement

मालूम हो कि कानपुर में रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल रमेश बाबू शुक्ला की 24 अक्टूबर 2016 को गोली मारकर हत्या हुई थी. सैफुल्लाह, मुजफ्फर और फैसल ने कानपुर के चकेरी इलाके में साइकिल से घर जा रहे रमेश बाबू की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. टारगेट के हाथ में कलावा देखकर आतंकियों ने रमेश बाबू को निशाना बनाया था. वो अपने नए असलहो की चेकिंग करना चाहते थे.

आतंकी सैफुल्लाह का फाइल फोटो

मुजफ्फर और फैसल ने रमेश बाबू पर तीन गोली ने चलाई थी. दो गोली मिस फायर हो गई थी. तीसरी गोली रमेश बाबू के पीठ में लगी थी और उन्होंने मौके पर ही तोड़ दिया था. इस घटना के बाद लखनऊ में सैफुल्लाह का एनकाउंटर हो गया था. इसके बाद आतिफ मुजफ्फर और फैसल पकड़े गए. उनसे पूछताछ में रमेश बाबू शुक्ला की टारगेट किलिंग का खुलासा हुआ था. 

Advertisement

यूपी ATS से एनआईए को 17 नवंबर को केस ट्रांसफर किया था. एनआईए ने अपनी जांच में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के घर से आठ पिस्टल बरामद की थी. उनसे रमेश बाबू शुक्ला को मारी गई गोली के खोखे का FSL ने मिलान किया था. जांच में फैसल की घटनास्थल पर लोकेशन मिली थी. बताया गया कि सैफुल्लाह बाइक चला रहा था और आतिफ मुजफ्फर और फैसल ने गोली चलाई थी. उनकी बाइक को भी एटीएस ने बरामद कर ली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement