अमरोहा: माता-पिता के बीच में सो रहे नवजात की दम घुटने से मौत, 4 साल बाद घर में गूंजी थी किलकारी, अब पसरा मातम

अमरोहा में चार साल बाद औलाद पाने वाले दंपति ने 23 दिन के नवजात को खो दिया. गजरौला थाना क्षेत्र में सोते समय माता-पिता की लापरवाही के कारण बच्चा बिस्तर में दब गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. दंपति बच्चे को सीएचसी ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया.

Advertisement
अमरोहा में नवजात की मौत के बाद माता-पिता बेहाल (सांकेतिक फोटो- PTI) अमरोहा में नवजात की मौत के बाद माता-पिता बेहाल (सांकेतिक फोटो- PTI)

बी एस आर्य

  • अमरोहा ,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. चार साल बाद औलाद की खुशी पाने वाले एक दंपति ने अपनी 23 दिन की नवजात संतान को हमेशा के लिए खो दिया. सोते समय माता-पिता की लापरवाही के कारण बच्चा बिस्तर में दब गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है. 

Advertisement

बिस्तर में दम घुटने से थमीं सांसें

बता दें कि गजरौला थाना इलाके के सिहाली जागीर गांव के एक दंपति ने अपने 23 दिन के नवजात शिशु को खो दिया. यह घटना बीते रविवार की रात हुई. बच्चे की मौत बिस्तर में माता-पिता के नीचे दबने और दम घुटने से हुई.  

बताया जा रहा है कि दंपति अपने नवजात शिशु के साथ एक ही बिस्तर पर सो रहे थे. उन्हें पता ही नहीं चला कि कब बच्चा उनके नीचे दब गया और उसकी सांसें थम गईं. जब दंपति को बच्चे में कोई हलचल महसूस नहीं हुई, तो बदहवास हालत में उसे लेकर गजरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे. 

डॉक्टर ने की मौत की पुष्टि, दंपति में तकरार

सीएचसी गजरौला के प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की पुष्टि होते ही दंपति के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया और वे एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे. डॉक्टर के अनुसार, सर्द मौसम में बिस्तर में इस तरह की घटनाएं बढ़ने की आशंका रहती है. नवजात बच्चों के माता-पिता को ज्यादा अलर्ट रहने की आवश्यकता है.

Advertisement

कानूनी कार्रवाई के बिना घर लौटे

इस दुखद घटना के बावजूद, दंपति ने आपस में वाद-विवाद करने के बाद, बिना किसी कानूनी कार्यवाही के अपने घर लौटने का फैसला किया. गांव में इस खबर के बाद हर कोई हैरान है और यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉक्टरों ने सभी माता-पिता को छोटे बच्चों के प्रति अधिक ध्यान देने और सतर्क रहने की सलाह दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement