सास दामाद की कहानी में जीजा की भी एंट्री... पहले खुद तीन बार की अनीता से बात, फिर राहुल को दिया नंबर

अलीगढ़ की सास अनीता देवी के पति ने मीडिया से इस विषय पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया कि राहुल का जीजा रूद्रपुर में रहता है, वह मेहंदी लगाने का काम करता है. उसका जीजा पहले दो-तीन बार उसकी पत्नी अनीता देवी से बात कर चुका था. राहुल जब अपने जीजा के पास गया तो वहीं से उसने सास का नंबर लिया और फोन करना शुरू कर दिया

Advertisement
अलीगढ़ की सास और दामाद की लव स्टोरी में कई खुलासे होते जा रहे हैं. अलीगढ़ की सास और दामाद की लव स्टोरी में कई खुलासे होते जा रहे हैं.

aajtak.in

  • अलीगढ़ ,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

अलीगढ़ के चर्चित सास दामाद केस में अब एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं. दामाद राहुल दिसंबर 2024 से अपनी होने वाली सास अनीता देवी से फोन पर बात करना शुरू कर दिया था. अनीता के पति जितेंद्र ने बताया कि उसके होने वाले दामाद को सास का मोबाइल नंबर अपने जीजा से मिला था.

अनीता देवी के पति ने मीडिया से इस विषय पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया कि राहुल का जीजा रूद्रपुर में रहता है, वह मेहंदी लगाने का काम करता है. उसका जीजा पहले दो-तीन बार उसकी पत्नी अनीता देवी से बात कर चुका था. राहुल जब अपने जीजा के पास गया तो वहीं से उसने सास का नंबर लिया और फोन करना शुरू कर दिया. जितेंद्र बताते हैं कि शुरू में जब अनीता और राहुल बात करते थे तो उसे अटपटा लगा लेकिन सास और दामाद का ऐसा पवित्र रिश्ता होता है इसलिए मैंने बहुत ध्यान नहीं दिया. इसके बाद जब ज्यादा बातें करने लगे तो मुझे शक हो गया. जितेंद्र के मुताबिक शुरू में तो राहुल फोन कर केवल हालचाल पूछता था लेकिन धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया. पहले दो-तीन घंटे, फिर पांच-सात और भागने के सप्ताह भर पहले से तो बीस-बीस घंटे तक दोनों फोन पर ही लगे रहते थे.

Advertisement

अगस्त में तय की थी शादी

जितेंद्र ने बताया कि बेटी की शादी अगस्त में तय की थी. दिसंबर से होने वाले दामाद ने ज्यादा बातें अपनी सास से करना शुरू कर दिया. मौसी के लड़के से बेटी की शादी कराने को बोला था. उसी ने यह रिश्ता तय कराया था. हम सब लोग गए थे लड़का देखने. राहुल हमें पसंद आ गया. इसके बाद अन्य रस्में भी निभाई गई. शादी की तारीख तय हुई. कार्ड छपवाया गया. अब तो कार्ड भी बंट चुके थे. जितेंद्र बताते हैं कि जब अपनी साली के यहां से कार्ड देकर लौटा उसी दिन से मेरी पत्नी अपने दामाद के साथ भाग गई.  

रात में घर से दूर रखने की भी प्लानिंग

जितेंद्र ने बताया कि अनीता ने छह अप्रैल को जबरदस्ती अपनी बहन के यहां भेजा. जितेंद्र बताते हैं कि अनीता ने कहा कि मेरी बहन के यहां आप ही शादी का कॉर्ड लेकर जाओ. जितेंद्र के मुताबिक उसने मना कर दिया कि वहां मेरा छोटा भाई जाकर कॉर्ड दे आएगा, लेकिन अनीता ने जबदस्ती कहा नहीं मेरी बहन के यहां तो आप ही जाना. जितेंद्र के मुताबिक अनीता की जिद पर वह अपनी साली के यहां गया. जितेंद्र ने बताया कि वहां दो घंटे रुकने के बाद ही वह वहां से चल दिया. इस बीच अनीता ने अपनी बहन को फोन करके कहां की तुम्हारे जीजा खाना खाकर नहीं गए हैं. उनको खाना खिला देना और आज रात में रुकवा भी लेना. बकौल जितेंद्र, तब उसकी छोटी बहन ने कहा कि दीदी जीजा निकल गए हैं, बिना खाना खाए. जितेंद्र बताते हैं कि जब वह वहां से लौटकर आए तो अनीता अपने होने वाले दामाद के साथ भाग चुकी थी.

Advertisement

पुलिस से जल्दी खोजने की मांग

जितेंद्र कहते हैं पुलिस को जल्दी से जल्दी दोनों को खोजना चाहिए. वैसे जितेंद्र अब अनीता को रखने को तैयार नहीं है लेकिन अपना कैश और गहने वापस चाहते हैं. जितेंद्र का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत करके पैसा जुटाया था, लेकिन उसकी पत्नी ने तो उसे कही का नहीं छोड़ा.  

( अलीगढ़ से इनपुट : अकरम खान)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement