सिर में सूजा फंसा, पर बच गई जान! ₹10 हजार में दी गई थी हत्या की सुपारी; पत्नी का आशिक निकला मास्टरमाइंड

आगरा में 21 नवंबर को सचिन शर्मा पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. फ्लाईओवर पर बाइक सवारों ने उनके सिर में सूजा घोंपा था. जांच में सामने आया कि सचिन की पत्नी के प्रेमी राहुल ने शक के चलते ₹10,000 में मजदूर जोगेंद्र और उसके भाई करण को हत्या की सुपारी दी थी.

Advertisement
आगरा पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी (Photo- ITG) आगरा पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी (Photo- ITG)

aajtak.in

  • आगरा ,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में सचिन शर्मा पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 21 नवंबर की रात बोदला से लौटते समय दो बाइक सवारों ने अबुल उल्लाह फ्लाईओवर पर सचिन को जान से मारने की नीयत से सिर में बर्फ तोड़ने वाला सूजा घोंप दिया था. सूजा घोपने वाले हमलावरों ने चेहरे ढक रखे थे.

पीछे बैठे युवक ने सचिन के सिर में जोरदार वार किया, जिससे सूजा सिर में फंस गया. सचिन लहूलुहान हालत में किसी तरह बाइक रोककर सड़क पर गिर पड़ा. वहीं से गुजर रहे दुकानदार संतोष गर्ग ने घटना देखकर पुलिस को सूचना दी. 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सचिन को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया. डॉक्टर ने पुलिस की मौजूदगी में सचिन के सिर से सूजा निकाला और उसे पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement

पत्नी के प्रेमी ने दी थी हत्या की सुपारी

एससीपी हरीपर्वत के अनुसार, मामले की जांच में सामने आया कि न्यू आदर्श नगर निवासी सचिन की पत्नी के प्रेमी राहुल ने ही उसकी हत्या की सुपारी दी थी. राहुल को शक हो गया था कि उसकी प्रेमिका का किसी और से अफेयर है. इसी रंजिश में उसने मजदूर जोगेंद्र को 10 हजार रुपये में सचिन को मारने की डील दी. जोगेंद्र ने अपने भाई करण को भी साथ मिला लिया.

तीनों ने रेकी कर 21 नवंबर की रात सचिन पर हमला किया, हालांकि सूजा सचिन के सिर में फंस जाने के कारण वह बच गया. आरोपियों की प्लानिंग थी कि सिर में कई वार कर उसकी हत्या कर दी जाए.

सीसीटीवी से पकड़े गए आरोपी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राहुल, जोगेंद्र और करण को सुल्तानपुर पुलिया के पास से दबोच लिया. मुख्य आरोपी राहुल नुनिहाई का निवासी बताया जा रहा है.

Advertisement

राहुल का कबूलनामा

पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि सचिन की पत्नी करीब चार साल से उसके यहां काम करती थी और इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया. 2024 में सचिन को शक हुआ और उसने अपनी पत्नी की नौकरी छुड़वा दी. विवाद बढ़ने पर सचिन की पत्नी ने राहुल से दूरी बना ली. इसी रंजिश में राहुल ने सचिन की हत्या की साजिश रची.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement