CM योगी की सुरक्षा में चूक, शख्स ने की मंच पर चढ़ने की कोशिश… पूछताछ में बताई वजह

वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के शुभारंभ के दौरान एक नशे में धुत युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने से मंच पर चढ़ने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया. युवक चौबेपुर का रहने वाला है और सीएम से मिलकर शराब बिक्री बंद करने की मांग करना चाहता था. पुलिस और एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

Advertisement
युवक ने CM योगी आदित्यनाथ के मंच पर चढ़ने की कोशिश की (Photo: Screengrab)  युवक ने CM योगी आदित्यनाथ के मंच पर चढ़ने की कोशिश की (Photo: Screengrab)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उस समय अचानक अफरातफरी मच गई जब एक संदिग्ध युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने से मंच पर चढ़ने की कोशिश की. कार्यक्रम में सुरक्षा कड़ी थी, लेकिन फिर भी युवक सीधे सामने से मंच तक पहुंच गया. जैसे ही वह मंच की ओर बढ़ा, सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया और पकड़कर नीचे खींच लिया. इसके बाद उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के बजरिया इलाके का रहने वाला जोगिंदर गुप्ता उर्फ बाला है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि वह पूरी तरह नशे की हालत में था. जोगिंदर रोजी रोटी के लिए वाराणसी के सिटी स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता है. घटना के समय वह अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश में था.

नशे की हालत में था युवक

पुलिस पूछताछ में जोगिंदर ने बताया कि वह अपने चौबेपुर के कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास शराब पीकर रेलवे ट्रैक पर मरने वाली घटनाओं से परेशान था. उसका कहना था कि इलाके में शराब की बिक्री बंद होनी चाहिए और इसी मुद्दे पर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता था. लेकिन कार्यक्रम की भीड़ और सुरक्षा के बीच वह मंच तक नहीं पहुंच पाया और सुरक्षा टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया.

Advertisement

घटना के बाद आदमपुर थाना पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई. वहीं IB, ATS और LIU समेत कई एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक अकेले आया था या उसके पीछे कोई और कारण था. हालांकि अब तक की जांच में मामला सिर्फ नशे की हालत और अपनी समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश का ही लग रहा है.

पुलिस पूछताछ में जुटी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि सुरक्षा कर्मियों ने समय पर स्थिति को संभाल लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement