मुजफ्फरनगर: रेस के दौरान रॉन्ग साइड से आ रही बुग्गी बस से टकराई, भैंसे की मौके की मौत

मुजफ्फरनगर में प्रतिबंधित झोटा बुग्गी रेस का वीडियो वायरल हुआ है. रेस के दौरान एक झोटा बुग्गी रॉन्ग साइड में जाकर बस से टकरा गई, जिससे झोटे की मौके पर मौत हो गई और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
बुग्गी की रेस में भैंसे की मौत (Photo: Sandeep Saini/ITG) बुग्गी की रेस में भैंसे की मौत (Photo: Sandeep Saini/ITG)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रतिबंधित झोटा बुग्गी रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि रेस के दौरान एक झोटा बुग्गी तेज रफ्तार में भागते हुए रॉन्ग साइड में चली जाती है और सामने से आ रही बस से टकरा जाती है. टक्कर इतनी भीषण थी कि झोटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुग्गी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल तीर्थ नगरी की है, जहां 5 नवंबर को कार्तिक स्नान मेले के समापन के बाद कुछ लोगों ने झोटा बुग्गी रेस का आयोजन किया था. सुबह के समय घना कोहरा था और दृश्यता बहुत कम थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सवार अंकित, निवासी बारूकी गांव, को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

झोटा बुग्गी रेस का एक वीडियो वायरल

पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर रेस में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मीरापुर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित रेस की तैयारी कर रहे सात लोगों रईस, समीर, विपिन, बादल, मुनीर, माज और साद  को मौके से गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह वाहन भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने सात लोगो को गिरफ्तार किया

Advertisement

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि जो लोग झोटा बुग्गी रेस में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों में जागरूकता बैठकें भी की हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement