गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी क्षेत्र में एक बड़ी वारदात सामने आई है. थाना फेस-3 नोएडा पुलिस की टीम 25 मई की रात करीब 11 बजे वांछित अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने के लिए नाहल गांव पहुंची थी. पुलिस जैसे ही आरोपी को पकड़ने लगी, गांव में भीड़ जमा हो गई और अचानक पथराव और फायरिंग शुरू हो गई.
इस हमले में सिपाही सौरभ के सिर में गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सिपाही सोनित घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस महकमे में आक्रोश फैल गया. इसे सुनियोजित हमला माना जा रहा है.
पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी कादिर को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अन्य चार हमलावरों अब्दुल सलाम, नन्नू, मुशाहिद और अब्दुल खालिक को अलग-अलग जगहों से पकड़ लिया गया.
पूछताछ में सामने आया कि कादिर पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने साथियों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया. उसके खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों पर भी गंभीर आपराधिक केस हैं.
पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संगठित अपराध भी पुलिस की मुस्तैदी के आगे टिक नहीं सकते. सिपाही सौरभ की शहादत के बाद पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है.
मयंक गौड़