Ghaziabad: मसूरी में पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की शहादत के बाद पांच हमलावर गिरफ्तार

गाजियाबाद के मसूरी में वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव हुआ. इस हमले में सिपाही सौरभ की मौत हो गई और एक अन्य सिपाही घायल हुआ. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कादिर समेत पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया अरेस्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया अरेस्ट

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी क्षेत्र में एक बड़ी वारदात सामने आई है. थाना फेस-3 नोएडा पुलिस की टीम 25 मई की रात करीब 11 बजे वांछित अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने के लिए नाहल गांव पहुंची थी. पुलिस जैसे ही आरोपी को पकड़ने लगी, गांव में भीड़ जमा हो गई और अचानक पथराव और फायरिंग शुरू हो गई.

इस हमले में सिपाही सौरभ के सिर में गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सिपाही सोनित घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस महकमे में आक्रोश फैल गया. इसे सुनियोजित हमला माना जा रहा है.

Advertisement

पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी कादिर को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अन्य चार हमलावरों अब्दुल सलाम, नन्नू, मुशाहिद और अब्दुल खालिक  को अलग-अलग जगहों से पकड़ लिया गया.

पूछताछ में सामने आया कि कादिर पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने साथियों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया. उसके खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों पर भी गंभीर आपराधिक केस हैं.

पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संगठित अपराध भी पुलिस की मुस्तैदी के आगे टिक नहीं सकते. सिपाही सौरभ की शहादत के बाद पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement