लखनऊ का 'कातिल' बेटा... कर्ज चुकाने के लिए मां की हत्या कर चुराए थे गहने, ऑनलाइन गेम की लत ने किया बर्बाद

लखनऊ के पीजीआई इलाके में रेनू यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग के कर्ज में डूबे बेटे निखिल ने ही मां की हत्या की थी. लोन चुकाने के लिए उसने यह वारदात की और घर से जेवर चुराए, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है. निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
लखनऊ पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को अरेस्ट किया (Photo- ITG) लखनऊ पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को अरेस्ट किया (Photo- ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

लखनऊ के पीजीआई इलाके में शुक्रवार को हुई रेनू यादव की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. हत्या की वजह ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग का कर्ज बनी. पुलिस ने मृतका के बेटे निखिल को गिरफ्तार कर लिया है. 

बताया जा रहा है कि निखिल ऑनलाइन बेटिंग में काफी रकम हार चुका था, जिसके बाद लोन चुकाने के लिए उसने मां की हत्या की और घर से जेवर चुराए. पुलिस ने चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए हैं. 

Advertisement

लखनऊ पुलिस के मुताबिक, बेटे निखिल ने अपनी मां रेनू यादव की हत्या कर दी थी. यह वारदात शुक्रवार को पीजीआई इलाके में हुई थी. हत्या की वजह ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग में हारा हुआ पैसा था. निखिल ऑनलाइन बेटिंग का आदी था और रकम चुकाने के लिए उसने लोन लिया था. 

रकम न चुका पाने की स्थिति में और लोन वालों की वसूली से परेशान होकर निखिल ने लोन चुकाने के लिए यह कदम उठाया. निखिल ने मां की हत्या कर घर से जेवर चुराए फिर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है और जेवर बरामद कर लिए हैं. 

दिनदहाड़े हुई थी हत्या, यूं पकड़ा गया 

पीजीआई थाना क्षेत्र में 3 अक्टूबर को डेयरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव की दिनदहाड़े हत्या हुई थी. घटना के बाद से मझला बेटा निखिल यादव लापता था. निखिल ने मामा को पीछा किए जाने की बात कही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसे बाइक से जाते देखा गया, जिससे पुलिस का शक उस पर गहरा गया. 

Advertisement

गहन जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि रेनू यादव की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि बेटे निखिल ने ही की थी. निखिल को ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग के कर्ज के कारण लोन चुकाने के लिए मां की हत्या कर घर से ज़ेवर चुराने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement