UP: भतीजी की लव मैरिज करवा रही थी चाची, मुंबई से लौटते ही भतीजे ने किया ये कांड

कौशाम्बी में एक भतीजे ने चाची की चापड़ से वार कर हत्या कर दी और थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चाची को उसने लिए मारा क्योंकि वो उसकी बहन की लव मैरिज कराना चाहती थी. जब उसे इस बाद का पता चला तो गुस्से में उसने चाची का गला रेत दिया.

Advertisement
भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट

अखिलेश कुमार

  • कौशाम्बी,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने गला रेतकर अपनी चाची को मौत के घाट उतारा फिर धारदार हथियार लेकर थाने पहुंचाकर सरेंडर कर दिया. शख्स को खून से सना देख पुलिसकर्मी भी सन्न रहे गए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया. 

Advertisement

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चाची को उसने लिए मारा क्योंकि वो उसकी बहन की लव मैरिज कराना चाहती थी. जब उसे इस बाद का पता चला तो गुस्से में उसने चाची का गला रेत दिया. यह घटना चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की है. आरोपी मनफूल की बहन प्रयागराज के रहने वाले युवक से प्रेम करती थी. चाची संगीता देवी (30) अपने फोन पर लड़के से उसकी बात करवाती थी. बताया जा रहा है कि चाची ने परिवार में बातकर भतीजी का प्रेम विवाह तय भी करवा दिया था. कुछ ही दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. 

चापड़ से वार कर भतीजे ने चाची को मौत के घाट उतारा

इस बात से नाराज भतीजा मनफूल गौतम मुंबई से वापस लौटा और चाची के घर पहुंचा. मवेशियों के लिए चारा काट रही चाची से बहस करने लगा. दोनों की बीच बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने धारदार हथियार से चाची संगीता देवी की गर्दन पर कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. चाची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी हथियार के साथ थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

हत्या के बाद थाने पहुंचकर आरोपी ने सरेंडर किया

DSP चायल मनोज रघुवंशी ने बताया कि चरवा थाना के समसपुर गांव में संगीता देवी की उनके भतीजे से चापड़ से वार कर उनकी हत्या कर दी. आरोपी रविवार को ही मुंबई से आया हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement