Priya Saroj Cricketer Rinku Singh: 'लंबे समय से था इस दिन का इंतजार, अब हमेशा के लिए साथ...', प्रिया सरोज का इमोशनल पोस्ट

Priya Saroj Rinku Singh Ring Ceremony: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. सगाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रिया सरोज ने रिंकू सिंह के साथ फोटो शेयर किया. तस्वीर में प्रिया काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.

Advertisement
प्रिया सरोज, रिंकू सिंह प्रिया सरोज, रिंकू सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

Rinku Singh MP Priya Saroj Engagement Lucknow: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. सगाई के बाद, प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की. उन्होंने ट्विटर (अब X) पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि यह दिन हमारे दिलों में लंबे समय से बसा है. लगभग तीन साल से हर पल इस दिन का इंतजार था. अब सगाई- पूरे दिल से और हमेशा साथ रहने के लिए हो गई. पहली तस्वीर में प्रिया काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. उन्होंने X पर अपनी पोस्ट में चार तस्वीरें शेयर की हैं. 

Advertisement

अखिलेश यादव पहुंचे
प्रिया सरोज की सगाई के इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव भी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए, जिनमें रामगोपाल यादव और पुष्पेंद्र सरोज जैसे प्रमुख चेहरे भी मौजूद रहे.

खास मेहमान हुए शामिल
सगाई समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े और सुनियोजित इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम में केवल 300 चुनिंदा मेहमानों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जिनके लिए बारकोड स्कैनिंग सिस्टम वाले विशेष पास जारी किए गए थे. होटल परिसर के अंदर और बाहर निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल भी मुस्तैद रहा. इसके अलावा, वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष सुरक्षा टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.

Advertisement

खास अंगूठियां मंगवाई गई
सगाई के इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने एक-दूसरे के लिए खास अंगूठियां मंगवाई थीं. प्रिया ने अपनी पसंद की डिजाइनर रिंग कोलकाता से खरीदी, जबकि रिंकू ने मुंबई से विशेष रूप से अंगूठी मंगवाई. समारोह के मेन्यू को भी दोनों की पसंद के अनुसार खासतौर पर तैयार किया गया था. प्रिया की पसंद को ध्यान में रखते हुए बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल को मेन्यू में शामिल किया गया, वहीं रिंकू की पसंदीदा डिशेज़ पनीर टिक्का और मटर मलाई भी खासतौर पर मेहमानों को परोसी गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement