पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं हादसे में दूसरे युवक की हालत गंभीर है और वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मृतक की पहचान 24 साल के आकाश के रूप में हुई है जो दिल्ली के मायापुरी का रहने वाला था.

Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर) सड़क हादसे में युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • सुल्तानपुर,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.  मृतक की पहचान 24 साल के आकाश के रूप में हुई है जो दिल्ली के मायापुरी का रहने वाला था. वहीं इस दुर्घटना में घायल हुए युवक की पहचान विकास चौहान के रूप में हुई है जो आजमगढ़ का निवासी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब आकाश और विकास दिल्ली से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) को सूचित किया, जिसके बाद अथॉरिटी के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे.

घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पिठला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. विकास चौहान का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बल्दीराय थाना प्रभारी धीरज कुमार ने कहा, 'शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच चल रही है.'  पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी और दूसरों की सुरक्षा के साथ वाहन चलाएं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement