चार बहुओं की सास अपने 30 साल के प्रेमी संग हुई फरार, बुजुर्ग पति ने CM योगी से मांगा न्याय

हरिराम पाल का आरोप है कि उनकी पत्नी को गांव के ही रहने वाले 30 वर्षीय युवक कृष्णपाल झा ने बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. हरिराम पाल का कहना है कि भगवती करीब दो महीने पहले अचानक घर से लापता हो गई. पहले तो उन्होंने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई होगी, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला और घर में रखे चारों बहुओं के जेवरात भी गायब हैं.

Advertisement
ललितपुर में पत्नी अपना परिवार छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई ललितपुर में पत्नी अपना परिवार छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई

aajtak.in

  • ललितपुर ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

यूपी के ललितपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जखौरा थाना क्षेत्र के सांकरवार कला गांव में चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. आरोप तो यह भी है कि जाते-जाते वह बहुओं के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई.

पुलिस से नहीं मिली मदद तो CM से लगाई गुहार

Advertisement

पीड़ित बुजुर्ग पति हरिराम पाल को जब पत्नी भगवती की इस हरकत का पता चला तो उनके होश उड़ गए. पहले उन्होंने स्थानीय  जखौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब वहां से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई. हरिराम पाल का आरोप है कि उनकी पत्नी को गांव के ही रहने वाले 30 वर्षीय युवक कृष्णपाल झा ने बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. हरिराम पाल का कहना है कि भगवती करीब दो महीने पहले अचानक घर से लापता हो गई. पहले तो उन्होंने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई होगी, लेकिन जब कई दिनों तक उसका कोई अता-पता नहीं चला और घर में रखे बहुओं के जेवरात भी गायब पाए गए, तब जाकर उन्हें असली माजरा समझ आया.

Advertisement

बहुएं हुईं परेशान 

घर में चार बहुएं हैं,  जब उन्हें यह पता चला कि उनकी सास अपने प्रेमी के साथ भाग गई और साथ ही उनके जेवरात भी ले गई, तो उनका भरोसा ही टूट गया. बहुओं का कहना है कि एक ओर समाज में उन्हें बदनामी झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर उनके वर्षों की जमा-पूंजी भी चली गई. एक बहू का कहना है कि, हमें तो इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा. 

पति के साथ नहीं रहना चाहती 

 इस मामले में जखौरा थाना के प्रभारी ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले भगवती स्वयं थाने आई थीं. उन्होंने पुलिस को स्पष्ट रूप से कहा था कि वह अब अपने पति और उसके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती. पुलिस के अनुसार, महिला बालिग है और उसने अपनी मर्जी से यह निर्णय लिया है, ऐसे में उनके द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. थाना प्रभारी ने कहा  इस मामले में महिला ने अपनी इच्छा जताई थी, ऐसे में हम कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं कर सकते.

सीएम से न्याय की उम्मीद में बुजुर्ग पति

हरिराम पाल ने ललितपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने और अपनी पत्नी को वापस लाने की मांग की है. उनका कहना है कि सिर्फ पत्नी ही नहीं, बल्कि जेवरात की चोरी भी एक गंभीर अपराध है, जिस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. हरिराम का कहना है, मैं बूढ़ा आदमी हूं. अब इस उम्र में न तो कोई सहारा है, न ही उम्मीद. पत्नी ने जो किया, उससे घर टूट गया. बहुएं मायके चली गई हैं. घर उजड़ गया है.

Advertisement

( रिपोर्ट : मनीष सोनी )

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement