उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां चार बहुओं की सास भगवती अपने 30 वर्षीय प्रेमी कृष्णपाल झा के साथ फरार हो गई. आरोप है कि वह अपने बहुओं के जेवरात भी अपने साथ ले गई है. घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरवार कला ग्राम की है. पीड़ित बुजुर्ग पति हरिराम पाल ने पहले जखौरा पुलिस से शिकायत की, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर अब उसने CM को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की है.