पता चल गई सास दामाद की उम्र... 34 की अनीता देवी, 24 का है राहुल, बेटे को संपत्ति से बेदखल करने का फैसला

दामाद राहुल के पिता ने कड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि अब वह बेटे को न तो घर में रखेंगे और न ही अपनी संपत्ति में हिस्सा देंगे. उनका कहना है कि इस घटना से परिवार की समाज में छवि को नुकसान पहुंचा है. इसी बीच सास और दामाद की उम्र को लेकर चल रही अटकलें भी खत्म हो गई हैं. जानकारी के अनुसार, अनीता देवी 34 साल और राहुल 24 साल का है.

Advertisement
दामाद राहुल और सास अनीता देवी दामाद राहुल और सास अनीता देवी

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

अलीगढ़ के चर्चित सास दामाद के भाग जाने के केस में एक के बाद एक नए अपडेट आते जा रहे हैं. लगातार हो रही किरकिरी के बाद दामाद राहुल के पिता ने फैसला लिया है कि वह बेटे को अब घर में नहीं रखेंगे और अपनी संपत्ति से भी बेदखल कर देंगे. पिता का कहना है कि इस घटना से उनके परिवार की छवि खराब हुई है. ऐसे में अब उससे रिश्ता रखने का कोई मतलब नहीं है. पिता ने बताया कि राहुल अपने घर से भी कुछ पैसे और जेवर उठा ले गया है. इसी बीच सास और दामाद की उम्र को लेकर चल रही अटकलें भी अब खत्म हो गई हैं. जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र 34 साल और युवक की उम्र 24 साल है. 

Advertisement

कई रिश्तेदारों से हो रही पूछताछ 

अलीगढ़ के DSP महेश कुमार ने बताया कि राहुल के कई रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ हो रही है. हालांकि अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. अलीगढ़ की मडराक पुलिस ने रूद्रपुर उत्तराखंड निवासी राहुल के जीजा, उसके पिता आदि परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया. वैसे पुलिस को सबसे ज्यादा शक उसके जीजा पर है कि उसने भागने में राहुल की मदद की होगी क्योंकि दोनों उत्तराखंड में जल्द ही मिले थे.  DSP महेश कुमार का कहना है कि अभी पूछताछ और दोनों की खोजबीन जारी है. 

शेरवानी लेने को कहकर निकला था घर से 

बताया जा रहा है कि राहुल घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने जीजा के पास शादी की शेरवानी लेने जा रहा है. हालांकि उसके जीजा ने पुलिस को बताया कि वह उसके पास नहीं आया था. जीजा का कहना है कि घर से वह क्या बोलकर निकला इसमें वो क्या कर सकते हैं.पुलिस सूत्रों का कहना है कि जीजा ने इस केस में किसी भी तरह से मदद किए जाने की बात से इनकार किया है. 

Advertisement

राहुल के घर वालों ने भी लगाए कई आरोप 

आरोपी युवक राहुल के पिता ने उसकी होने वाली सास पर ही जादू टोना करने और वशीकरण का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उसकी होने वाली सास यहां आकर पांच दिन तक रही. तभी वह बेटे के लिए दो ताबीज लेकर आई थी. उसने एक ताबीज राहुल की गर्दन में तो दूसरा कमर में बांधा था. अब उसके इस तरह गायब होने पर अहसास हो रहा है कि यह सब उसी ताबीज से हुए वशीकरण का नतीजा है. 

मोबाइल नंबर बंद होने से नहीं कर पा रहे ट्रेस 

पुलिस वाले शादी होने से पहले घर से फरार हुए सास-दामाद का कोई पता नहीं लग पा रहे हैं. वैसे पुलिसकर्मी दोनों को हर एक स्तर से तलाशने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन दोनों के मोबाइल फोन भागने वाले दिन से ही बंद हैं. इस वजह से दोनों का कोई सुराग और लोकेशन नहीं मिल रही. 

महिलाएं बोलीं, वापस आई तो जान से मार देंगे

मडराक थाना इलाके में आने वाले गांव मनोहरपुर की रहने वाली अनीता देवी को लेकर गांव की अन्य महिलाओं में गुस्सा है. जिस प्रकार से इस खबर की देश भर में चर्चा हो रही है उसको लेकर गांव की महिलाओं का कहना है कि अनीता ने गांव का नाम बहुत खराब किया है. जिसको लेकर गांव के रहने वाले सभी लोगों में उसके प्रति बहुत गुस्सा है. अगर वह गांव में आई तो उसको जान से मार देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement