UP: 'पापा ने मम्मी को डंडे से मारा और पंखे से लटका दिया...', मासूम ने बताई हत्या की पूरी कहानी

मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में तीन साल की बच्ची ने खुलासा किया कि उसके पिता ने मां को डंडे से पीटकर पंखे से लटका दिया. महिला निशा का शव घर में मिला. पति अरविंद ने आत्महत्या का दावा किया, लेकिन बच्ची के बयान ने हत्या की ओर इशारा किया.

Advertisement
मासूम बेटी ने हत्या की पूरी कहानी बताई है- (Photo: Jagat Gautam/ITG) मासूम बेटी ने हत्या की पूरी कहानी बताई है- (Photo: Jagat Gautam/ITG)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव आरीखेड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन साल की मासूम साध्वी ने अपनी मां की मौत की पूरी कहानी बताई. बच्ची ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने पहले उसकी मां को डंडे से पीटा और फिर पंखे से लटका दिया.

रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि निशा नाम की महिला पंखे से लटकी हुई मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने पति अरविंद पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

पति ने बताई झूठी कहानी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसका पति शराब का आदी है. घटना से पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था. पति का कहना है कि जब उसने रात में 3 बजे देखा तो पत्नी पंखे से लटकी मिली.

एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल उस मासूम बच्ची का बयान है, जिसने अपने पिता पर सीधे तौर पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तमाम सबूतों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी, साथ ही बच्ची के बयान को भी गंभीरता से लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement