SDM से निकाह के लिए हेलिकॉप्टर में बारात लेकर पहुंचा हीरा कारोबारी, शाही अंदाज में हुई शादी

कुशीनगर में महोबा की उपजिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन का निकाह हीरा कारोबारी अहमद रजा खान से शाही अंदाज में संपन्न हुआ. जब आसमान में हेलिकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनाई दी और वह गांव के मैदान में उतरा, तो भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया. हर किसी की आंखों में कौतूहल और चेहरे पर गर्व का भाव था.

Advertisement
कुशीनगर में एसडीएम की शाही शादी की चर्चा हर जगह होने लगी कुशीनगर में एसडीएम की शाही शादी की चर्चा हर जगह होने लगी

संतोष सिंह

  • कुशीनगर ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

कुशीनगर जिले का सलेमगढ़ गांव एक यादगार शादी का गवाह बना. यहां महोबा की उपजिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन का निकाह प्रसिद्ध हीरा कारोबारी अहमद रजा खान से शाही अंदाज में संपन्न हुआ. इस शादी की खास बात यह रही कि बारात हेलिकॉप्टर से आई.

जब आसमान में हेलिकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनाई दी और वह धीरे-धीरे गांव के गेंदा खेली मैदान में उतरा, तो भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. वहां मौजूद ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया.  बुज़ुर्ग, बच्चे, महिलाएं  हर किसी की आंखों में कौतूहल और चेहरे पर गर्व का भाव था. गांव के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला. लोगों ने कहा कि यह शादी उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. सलेमगढ़ वासियों के लिए यह पल गर्व और खुशी का संगम बन गया था.

Advertisement

दूल्हे का स्वागत किसी राजा की तरह हुआ. हाथी, घोड़े, बग्घी, ढोल-नगाड़ों और शहनाइयों की धुनों के बीच वधू पक्ष के लोगों ने माल्यार्पण कर दूल्हे को सम्मानित किया. SDM सल्तनत परवीन के पिता शमीम खान, भाई अल्ताफ खान, नसीम खान, फिरोज खान, जावेद खान, दानिश खान और अयान खान समेत पूरे परिवार ने हेलीपैड पर दूल्हे का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद दूल्हे को गाड़ी के माध्यम से सलेमगढ़ बाजार के विश्राम स्थल तक ले जाया गया, जहां शाम के समय पारंपरिक रस्मों के साथ निकाह की रस्में पूरी हुईं.

निकाह के दौरान अपने परिजन के साथ एसडीएम

हेलिकॉप्टर आने के पहले से ही पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहले से ही पूरी तरह तैयार थीं. सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के सभी इंतज़ाम किए गए थे. हेलिकॉप्टर करीब 45 मिनट तक गांव में रुका, और इस दौरान लोग दूर-दूर से उसे देखने आते रहे. बच्चों में खासा उत्साह था, जिन्होंने पहली बार इतने पास से हेलिकॉप्टर को देखा.

Advertisement

गांव की एक बुज़ुर्ग महिला ने कहा, हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे गांव में कभी हेलिकॉप्टर उतरेगा. आज हमारी बेटी की शादी में यह देख कर आंखें नम हो गईं. वहीं एक लड़के का कहना था कि यह सिर्फ शादी नहीं थी, हमारे गांव के इतिहास का सबसे सुंदर दिन था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement