उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम सदर आकाश सिंह के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि तालाबी नंबर की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध किया और बदसलूकी की. दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तहसील रोड की है. बता दें कि मंझनपुर नगर पालिका में आबादी की जमीन पर एक बड़ा तालाब है. लोगों ने धीरे-धीरे तालाब के किनारे कूड़ा-कचरा और मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर लिया. इससे तालाब सिकुड़ गया है और लगभग खत्म होने की कगार पर है. तालाब के सिकुड़ने से शहर में जलभराव की स्थिति बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- UP: छात्रा की शादी तय हुई तो ट्यूशन टीचर ने अश्लील फोटो मंगेतर को भेज दिए, डिलीट करने के लिए मांगे 10 लाख रुपये
7 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
थोड़ी सी बारिश होने पर जगह-जगह बारिश का पानी भर जाता है. इसको लेकर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत पर एसडीएम आकाश सिंह अतिक्रमण हटाने गए थे. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम आकाश सिंह के साथ बदसलूकी की. काफी देर तक हंगामा होता रहा, लेकिन बाद में एसडीएम ने 7 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा.
मामले में SDM ने कही ये बात
एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि तहसील के बाईं तरफ खाली जमीन है, जो तालाब जैसी है. उस जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. मैं अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचा था. जहां तीन-चार लोगों ने बदसलूकी की. मामले में 3 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अखिलेश कुमार