उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता दुर्गा मंदिर से भंडारा खा कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक युवक जबरन उसे उठाकर अपने साथ ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग किसी तरह से आरोपी के चुंगल से छूटकर अपने माता-पिता के घर पहुंची और आपबीती बताई.
पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि आरोपी के दोस्त ने उसके हाथ पैर पकड़े और इधर-उधर टच करता रहा. जब उसने खुद को बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी और दोनों आरोपी फरार हो गए.
नाबालिग लड़की के साथ रेप
जब पीड़िता के परिजन आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई. इसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में पहुंचकर कर लिखित तहरीर दी. इस मामले पर DSP अभिषेक सिंह कहना है कि मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. यह घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई.
पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया
इस मामले पर DSP कौशांबी अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ एक व्यक्ति ने गलत काम किया है तथा दूसरा व्यक्ति भी वहीं पर मौजूद था.
वो इसकी शिकायत करने जब आरोपी के घर गए तो उन्होंने उनके साथ मारपीट गाली गलौच की गई. तहरीर के हिसाब से सुसगंत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश कुमार