'कोई नाबालिग ऐसा न कर सके...' कानपुर कार हादसे को लेकर क्या बोले मृतका के परिजन

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में नाबालिग लड़के ने कार से स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया. इससे महिला की मौत हो गई, वहीं उसकी बेटी की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई की जाए कि फिर दोबारा कभी कोई नाबालिग ऐसा न कर सके.

Advertisement
वह कार, जिसे चला रहा था नाबालिग. वह कार, जिसे चला रहा था नाबालिग.

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में स्कूल बंक कर कार से निकले नाबालिग ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी, जिससे मां की मौत हो गई, वहीं बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं. इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है. घर में मातम का माहौल है. मृतका के पिता ने कहा कि आरोपी पर ऐसी कार्रवाई हो कि अगली बार कोई नाबालिग बच्चा ऐसा ना करे.

Advertisement

इस हादसे को लेकर मृतक महिला की बहन ने कहा कि वे प्रभावशाली लोग हैं, हमें सुरक्षा दी जाए. वहीं घायल बेटी के बारे में मृतक महिला की बहन ने कहा कि आज उसका ऑपरेशन है, भरोसा नहीं है कि अब वह कभी जिंदगी में चल भी पाएगी या नहीं.

यहां देखें Video

बता दें कि शुक्रवार दोपहर कानपुर के किदवई नगर इलाके में महिला अपनी बेटी को डॉक्टर के यहां दिखाकर वापस लौट रही थी. रास्ते में एक कार तेज रफ्तार में आई और सड़क पर स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला और उसकी बेटी 30 फीट दूर जा गिरी.

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं लोगों ने कार में देखा तो उसमें दो लड़के और दो लड़कियां मौजूद थीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि चारों नाबालिग थे और स्कूल के स्टूडेंट थे, जो क्लास बंक कर कार से निकले थे और कार को स्पीड में दौड़ाते हुए स्टंट कर रहे थे.  लोगों ने बताया कि स्टूडेंट्स ने अपनी स्कूल ड्रेस उतारकर कपड़े बदल लिए थे. कार के अंदर स्कूल ड्रेस मिली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुणे पोर्श कांड: पुणे पोर्श कांड: चार्जशीट में नहीं है बिल्डर के बेटे का नाम, 900 पन्नों के आरोपपत्र में 7 लोग हैं आरोपी

लोगों ने कहा कि यह नाबालिग कार से मस्ती करने निकले थे और तकरीबन 100 की स्पीड से कार भगा रहे थे. इसी दौरान महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चला रहे लड़के के साथ ही बाकी अन्य को साथ ले गई.

हादसे की शिकार हुई स्कूटी सवार महिला ने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उसके बाद भी सिर में चोट आ गई और मौत हो गई. वहीं उसकी बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं. इस पूरे मामले को लेकर किदवई नगर पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि नाबालिग है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. इसी के साथ कार चलाने वाले नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement