यूपी के मेरठ में एक महिला का उसके पति से विवाद हो गया. इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गई. आरोप है कि महिला के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपियों ने उसे बदहवास हालत में लिसाड़ी गेट के नूर नगर हाल्ट पर छोड़ दिया. इस घटना को लेकर महिला का पति थाने पहुंचा और हंगामा किया, तब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का बुधवार रात अपने पति से विवाद हो गया. इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गई और पैदल ही समर गार्डन 60 फुटा रोड पर पहुंच गई. आरोप है कि वहां महिला को फतल्लेहपुर निवासी शहजाद मिला. शहजाद ने महिला को बाइक से रेलवे स्टेशन तक छोड़ने की बात कही.
यह भी पढ़ें: पानीपत में महिला संग दरिंदगी... ट्रेन के डिब्बे में गैंगरेप के बाद सोनीपत में रेलवे ट्रैक पर फेंका, दोनों पैर कटे
इसके बाद उसने महिला को बाइक पर बैठा लिया और वह शौकीन गार्डन में एक मकान में ले गया. इसी के साथ अपने दो दोस्त सद्दाम और वसीम को बुला लिया. इसके बाद तीनों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे आरोपी पीड़ित महिला को नूर नगर हाल्ट पर छोड़कर फरार हो गए.
इसी दौरान महिला का पति तलाश करते हुए वहां पहुंचा और महिला को घर ले गया. रात के समय हुई घटना के बारे में पीड़िता ने अपने पति को जानकारी दी. इसके बाद महिला का पति नगर के भाजपा पार्षद के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी.
आरोप है कि थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने महिला के पति के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद थाने में हंगामा हो गया. भाजपा पार्षद और उनके समर्थकों ने थाने में हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उस्मान चौधरी