मेरठ: कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर से चल रहा था Sex Racket, छापेमारी में 9 लड़कियां पकड़ी गईं

मेरठ पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारकर जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ किया. मौके से नौ लड़कियां, तीन ग्राहक और संचालक को हिरासत में लिया गया. लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं.

Advertisement
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. (Photo: Screengrab) पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने शनिवार को एक कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर का भंडाफोड़ किया. आरोप है कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. छापेमारी में नौ लड़कियां बरामद की गईं, जबकि तीन ग्राहक और एक स्पा संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया.

गढ़ रोड पर कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा
मामला नौचंदी थाना क्षेत्र की नई सड़क गढ़ रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है. यहां कंप्यूटर सेंटर के बाहर कंप्यूटर और लैपटॉप की तस्वीरें लगी थीं तथा उस पर लिखा था, “कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क सीखें.” लेकिन जब पुलिस अंदर पहुंची तो वहां का नजारा बिल्कुल अलग था.

Advertisement

पुलिस की छापेमारी में खुला राज
सूचना पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके साथ नौचंदी, मेडिकल और सिविल लाइन थानों की टीमें भी मौजूद थीं. छापेमारी के दौरान पुलिस को कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर संचालित मिलता पाया. अंदर से नौ लड़कियां, एक रिसेप्शनिस्ट, तीन ग्राहक और स्पा संचालक को पकड़ा गया.

काफी समय से मिल रही थीं शिकायतें
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि गढ़ रोड पर कॉम्प्लेक्स में अवैध गतिविधियों की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं. शिकायतों की पुष्टि के बाद छापेमारी की गई. जांच में यह तथ्य सही पाया गया कि कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर संचालित हो रहा था.

आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने सभी हिरासत में लिए गए लोगों को थाने भेज दिया है. पूरे मामले की जांच जारी है. अधिकारियों ने कहा है कि पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई के बाद इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जाएगी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement