मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अविनाश उर्फ झटका घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने के बाद अविनाश रोते-बिलखते और गिड़गिड़ाते हुए नजर आया. पुलिसवालों ने उसे टांग कर गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, घटना गंगानगर थाना क्षेत्र के ललसाना चौराहे की है, जहां बीते सोमवार को गंगानगर पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से पल्लवपुरम की तरफ से आता दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और भागने लगा. देखें वीडियो-
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया. उसकी पहचान अविनाश उर्फ झटका पुत्र धर्मेंद्र निवासी के रूप में हुई है. वह मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ के ग्राम बली का निवासी है.
आपको बता दें कि अविनाश उर्फ झटका एक शातिर अपराधी है, जिस पर गंगाधाम कॉलोनी में हुई फायरिंग के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, वह वर्ष 2021 से लगातार लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में वांछित रहा है.
अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना के संबंध में गंगानगर थाने पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
उस्मान चौधरी