मेरठ: एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगते ही रोने लगा शातिर बदमाश, 25 हजार का इनामी है अविनाश उर्फ झटका, हत्या-डकैती जैसे मुकदमे हैं दर्ज

एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश अविनाश रोते-बिलखते और गिड़गिड़ाते हुए नजर आया. पुलिसवालों ने उसे टांग कर गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
मेरठ में बदमाश अविनाश उर्फ झटका का एनकाउंटर मेरठ में बदमाश अविनाश उर्फ झटका का एनकाउंटर

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अविनाश उर्फ झटका घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने के बाद अविनाश रोते-बिलखते और गिड़गिड़ाते हुए नजर आया. पुलिसवालों ने उसे टांग कर गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

दरअसल, घटना गंगानगर थाना क्षेत्र के ललसाना चौराहे की है, जहां बीते सोमवार को गंगानगर पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से पल्लवपुरम की तरफ से आता दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और भागने लगा. देखें वीडियो- 

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया. उसकी पहचान अविनाश उर्फ झटका पुत्र धर्मेंद्र निवासी के रूप में हुई है. वह मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ के ग्राम बली का निवासी है. 

आपको बता दें कि अविनाश उर्फ झटका एक शातिर अपराधी है, जिस पर गंगाधाम कॉलोनी में हुई फायरिंग के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, वह वर्ष 2021 से लगातार लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में वांछित रहा है. 

Advertisement

अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना के संबंध में गंगानगर थाने पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement