मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से स्ट्रीट डॉग के साथ बेरहमी की एक घटना सामने आई है. आरोप है कि एक स्ट्रीट डॉग ने मोहल्ले के एक बच्चे को काट लिया था. इस घटना से नाराज होकर मोहल्ले में रहने वाले युवक चांद ने कुत्ते पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले कुत्ते को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा और फिर उसके मुंह पर ईंट मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
कुत्ते की मौत के बाद युवक ने उसकी लाश को रस्सी से बांधा और पूरे मोहल्ले में घसीटता हुआ ले गया. यह पूरी घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. रस्सी से घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पुरानी है.
स्ट्रीट डॉग के साथ बेरहमी का वीडियो वायरल
स्थानीय लोगों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उनसे भी कहासुनी की और हाथापाई पर उतर आया. आरोप है कि वह ईंट उठाकर लोगों की ओर भी दौड़ा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.
कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में कुत्ते को घसीटते हुए साफ देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो, जिसमें मारपीट होती दिख रही है, उसकी भी जांच की जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. आरोपी की पहचान चांद के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों वीडियो एक ही घटना से जुड़े हैं या नहीं, इसकी जांच जारी है.
उस्मान चौधरी