‘चप्पल थी तो जूता नहीं, जूता था तो चप्पल नहीं, मंच पर रोने लगे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गरीबी और अपने संघर्षों पर बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने चप्पल-जूते की कमी, संघर्षपूर्ण जीवन और स्टोव पर रोटी बनाने के दिनों को याद किया. मंच पर उनकी आंखों से आंसू निकल आए. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राजनीति और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
गरीबी को याद कर भावुक हुए ब्रजेश पाठक (Photo: Screengrab) गरीबी को याद कर भावुक हुए ब्रजेश पाठक (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गरीबी पर बात करते हुए भावुक हो गए और रोने लगे. मंच से भाषण के दौरान उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को साझा किया और कहा कि बचपन में उनके पास साधनों की भारी कमी थी.

गरीबी पर बात करते हुए भावुक हुए डिप्टी CM बृजेश पाठक

यह कार्यक्रम मेरठ के बच्चा पार्क स्थित पीएल शर्मा स्मारक सभागार में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पूर्व दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. भाषण के दौरान उन्होंने कहा, 'चप्पल होता था तो जूता नहीं होता था, गर्मी में चप्पल और जाड़े में जूता मिलना मुश्किल था. जब सड़क पर किसी गरीब को दुखी देखता हूं, तो मैं भी दुखी हो जाता हूं.'
यह कहते हुए वे भावुक हो गए और मंच पर आंसू पोंछते नजर आए.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें आज भी याद है कि कभी आटा गूंधते समय आटा ज्यादा हो जाता था, कभी पानी ज्यादा हो जाता था. स्टोव पर रोटी बनाकर खाने की बातें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब लखनऊ आए थे तो उसी स्टोव पर रोटी बनाकर खाई.

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा, 'मैं अपने आप को इस लायक नहीं समझता कि जहां मैं आज हूं, उस पद के योग्य हूं. मैं उस गरीब आदमी को अपना समझता हूं, जिस मुसीबत में मैं पला-बढ़ा हूं.'

‘मैं खुद को डिप्टी सीएम लायक नहीं समझता’

उन्होंने डॉक्टर हरिओम पवार का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें पिता और अभिभावक की तरह माना. साथ ही डॉक्टर पवार की ओर देखकर कहा कि उन्होंने मां भारती के तिरंगे को दुनिया में पहुंचाया है, इसलिए वो उनका सम्मान करते हैं.

Advertisement

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने राजनीति से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं और अगर वह ऐसा नहीं करें तो प्रधान का चुनाव भी नहीं जीत सकते.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement