मेरठ में 7 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, अधेड़ गिरफ्तार

मेरठ में 7 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को मिशन शक्ति की मदद से उसके घर से पकड़ा गया. एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि जांच के बाद कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी (Photo: Screengrab) पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी, मोहम्मद चांद उर्फ चांद खान, के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था. 

सदर बाजार पुलिस और मिशन शक्ति की संयुक्त कार्रवाई ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा. घटना की शुरुआत 2 अक्टूबर को हुई, जब मेरठ के एक व्यक्ति ने सदर बाजार थाने में तहरीर दी. 

Advertisement

छेड़छाड़ का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

तहरीर में बताया गया कि मोहम्मद चांद ने उनकी सात साल की बेटी के साथ अश्लील हरकत की और दुष्कर्म का प्रयास किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. 

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी महताब सिनेमा के पीछे रहता है. सदर बाजार पुलिस ने मिशन शक्ति के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद चांद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. 

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की थी. जांच में पाया गया कि आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. इसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. 

Advertisement

लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है और बच्ची की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को और तेज कर दिया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement