मेरठ में हवाई पट्टी पर खड़े हेलीकॉप्टर के पुर्जें-पुर्जें खोल ले गए, पायलट से भी मारपीट, जानें पूरा मामला

मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 10-15 लोग हवाई पट्टी में घुसे और वहां खड़े हेलीकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे खोल ले गए. जब पायलट ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई. अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है.

Advertisement
मेरठ में हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल ले गए लोग (फोटो- सोशल मीडिया) मेरठ में हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल ले गए लोग (फोटो- सोशल मीडिया)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हवाई पट्टी पर खड़े एक हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोलकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हवाई पट्टी पर 10-15 लोग घुसे और उन्होंने हेलीकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे खोल लिए. इस बीच जब पायलट ने रोकने की कोशिश तो उसके साथ मारपीट भी की. पायलट का आरोप है कि उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब इसकी शिकायत एसएसपी से की गई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है.  

Advertisement

हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रविंद्र सिंह की ओर से मेरठ के एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें परतापुर हवाई पट्टी से हेलिकॉप्टर VT-TBB के पुर्जे खोलकर ले जाने की शिकायत की गई है. इसमें पायलट ने कहा कि करीब तीन बजे एक टेक्नीशियन ने मुझे फोन पर बताया कि कुछ लोग हेलीकॉप्टर से पुर्जे खोल रहे हैं.  

15-20 लोगों ने खोले हेलीकॉप्टर के पुर्जे

पायलट ने कहा कि चूंकि मैं हेलीकॉप्टर का पायलट हूं और इसकी जिम्मेदारी मेरी है. इसलिए मैं तुरंत हेलीपेड पहुंचा और देखा कि 15-20 लोग हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल रहे हैं. मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मारने की धमकी भी दी. मैंने इसकी जानकारी तुरंत परतापुर थाने को फोन पर दी और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. इतना ही नहीं पुलिस लोगों को थाने भी ले आई. यह घटना 10 मई 2024 की बताई जा रही है.  

Advertisement

SSP मेरठ ने सीओ को सौंपी जांच 

पायलट ने आगे कहा कि मैं इस हेलीकॉप्टर का पायलट और इस कंपनी का सीईओ व डायरेक्टर हूं. इसको लेकर मैंने DGCA को 31 अक्टूबर, 2023 को एक पत्र भी दिया हुआ है. जिसकी कॉपी संलग्न है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंप दी है और जल्द ही रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी का कहना है कि हेलीकॉप्टर लूट की कोई घटना नहीं है. यह घटना करीब तीन महीने पुरानी है, जो कि दो पार्टनरों में विवाद की मामला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement