UP: 'जेल से निकलते ही फिर करूंगा प्यार,' 50 हजार का इनामी 'आशिक' गिरफ्तार

मऊ पुलिस ने 50 हजार के इनामी और 'सरफिरे आशिक' गोविंद राजभर को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग प्रेमिका के साथ भागने के बाद उस पर POCSO एक्ट समेत तीन मुकदमे दर्ज हुए थे. पुलिस ने उसे एक तमंचे के साथ पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका से बेइंतहा प्यार करता है और जेल से छूटकर अच्छी जिंदगी जीने की चाहत रखता है.

Advertisement
आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे  (Photo: Screengrab) आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे (Photo: Screengrab)

दुर्गा किंकर सिंह

  • मऊ,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने एक ऐसे सरफिरे आशिक को गिरफ्तार किया है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ कुछ दिन पहले घर से भाग गया था और इसको लेकर लड़की के परिजनों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी.

युवक पर पुलिस ने रखा था पचास हजार का इनाम

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविंद राजभर के रूप में हुई है, जो थाना हलधरपुर क्षेत्र के कीरत सराय गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे एक तमंचा के साथ धर दबोचा. गोविंद के खिलाफ पहले से भी हलधरपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज थे. आजमगढ़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.

मऊ के एसपी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी महिलाओं संबंधी अपराधों में लिप्त रहा है और इस पर कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें POCSO एक्ट का मामला भी शामिल है. आरोप है कि वह नाबालिग लड़की को बाइक पर बैठाकर भगा ले गया था. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद उसे गिरफ्तार किया है और अब उसे जेल भेजा जा रहा है.

प्रेमिका से बहुत प्यार करता हूं: आरोपी

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद मऊ नगर कोतवाली में पेश किए गए गोविंद राजभर के चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नजर नहीं आया. मीडिया से बातचीत में वह हंसते हुए बोला कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता है और वह भी उसे चाहती है. उसने कहा कि लड़की ने उसके पक्ष में बयान दिया है, लेकिन 'उम्र की दिक्कत' के कारण मामला दर्ज हुआ.

गोविंद ने कहा, 'जब हम जेल से निकल जाएंगे तो अच्छी जिंदगी जिएंगे, कोई गलत काम नहीं करेंगे. हमारा प्यार अमर रहेगा, जब तक जिंदा हैं, तब तक प्रेम करेंगे. तमंचा रखने पर उसने कहा कि जब अपना कोई नहीं होता और पूरा गांव दुश्मन बन जाए तो बचने के लिए कुछ न कुछ करना पड़ता है.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement