उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक होटल मालिक और कर्मचारियों के साथ पैसों को लेकर श्रद्धालुओं का विवाद हो गया. इस विवाद के बाद होटल मालिक और कर्मचारियों ने मिलकर श्रद्धालुओं को पीट दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. मामला थाना वृंदावन कोतवाली इलाके के केशव धाम चौकी क्षेत्र स्थित सौ फुटा पुल के निकट स्थित एक होटल का बताया जा रहा है.
पिटाई के दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं किस प्रकार होटल संचालक एवं कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पुणे: होटल मैनेजर ने मुफ्त में शराब देने से किया मना, आरोपी ने प्लास्टिक पाइप से कर दी पिटाई, Video
मुंबई से आए थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि मुंबई का श्रद्धालु शनिवार को अपने परिवार के साथ वृंदावन भ्रमण के लिए आया हुआ था. ऐसे में परिवार वृंदावन के एक होटल में रुका हुआ था. परिवार जब होटल से चेकआउट करके जाने लगा तो पैसों को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद होटल मालिक और कर्मचारियों ने लाठियां निकाली व पिटाई शुरू कर दी.
पुलिस का कहना है कि वृंदावन इलाके में एक होटल के कर्मचारियों और होटल मालिक द्वारा श्रद्धालुओं को पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
मदन गोपाल शर्मा