मथुरा रेलवे स्टेशन पर चोर ने मां को बातों में उलझाया और बच्चे को लेकर हो गया फरार, VIDEO

मथुरा रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी की एक घटना सामने आई है. यहां चोर ने पहले महिला का ध्यान भटकाया और फिर उसके सात महीने का बच्चा लेकर फरार हो गया. पीड़ित मां ने जीआरपी थाने में इसको लेकर केस दर्ज कराया है.

Advertisement
मथुरा रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी (फाइल फोटो) मथुरा रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी (फाइल फोटो)

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने कथित तौर पर मां का ध्यान भटकाने के बाद उसके सात महीने के बच्चे को किडनैप कर लिया. इसको लेकर महिला ने जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर आरोपी व्यक्ति की पहचान कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है.  

Advertisement

राजकीय रेलवे पुलिस मथुरा के थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि आगरा की रहने वाली सुनीता रेलवे स्टेशन के पास मजदूरी करती है. रविवार को पुलिस ने बताया कि सुबह जब वो अपने बच्चे को पिलाने के लिए चबूतरे पर दूध गर्म कर रही थी. उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और बोला कि बच्चे को इतना गर्म दूध मत पिलाओ. 

उन्होंने बताया कि बाद में उसने बच्चे को अपने हाथों में ले लिया और जब महिला अपना सामान पैक करके एक बैग में रखने लगी तो वह आदमी बच्चे को लेकर गायब हो गया. महिला ने तुरंत जीआरपी को इसकी जानकारी दी और उस व्यक्ति और बच्चे की तलाश करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस उनका पता नहीं लगा सकी. 

UP: घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का बच्चा चोरी, भीख मांगने वाली महिलाओं पर शक

Advertisement

बच्चा चोरी का CCTV फुटेज आया सामने  

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सफेद टी-शर्ट और पैंट पहने व्यक्ति बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 

2022 में भी रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ था बच्चा 

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मासूम बच्चे की चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी साल 2022 में एक मासूम बच्चा चोरी हुआ था, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया था. फिलहाल जीआरपी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालक की तलाश में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement