मथुरा: बक्से में मिली लाश की सुलझी मिस्ट्री... बेटा निकला पिता का कतिल, शव को बॉक्स में रख लगाई थी आग

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बक्से में मिली लाश की मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल, 10 दिन पहले एक शख्स की उसके बेटे ने हत्या कर शव को स्टील के बक्से में बंद कर दिया. फिर हाइवे पर रखकर उसमें आग लगा दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला. उसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे सहित चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

मथुरा के थाना राया पुलिस और स्वाट टीम ने 10 दिन पूर्व बक्से में मिले एक अज्ञात शव की मिस्ट्री सुलझा ली है.  दरअसल, एक युवक ने ही अपने पिता हत्या की थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि 10 दिन पूर्व अजीत नाम के युवक ने अपने तीन अन्य साथियों साथ मिलकर पिता मोहनलाल की हत्या कर शव को बक्शे में रखकर जला दिया था.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पिता बेटे की गलत हरकतों का विरोध करता था. दरअसल, पिता ने अपने बेटे अजीत को उसके दोस्त कृष्णा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिये था. वह हमेशा इसका विरोध करते थे. इस बात को लेकर आए दिन घर में क्लेश होने लगा था. इस बात से खफा बेटे ने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी.

बेटे ने चाकू से गोदकर की थी पिता की हत्या
दोस्त ने पिता का हाथ पैर पकड़ा, फिर बेटे ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दोनों ने लाश को स्टील के बक्से में बंद कर दिया. शव को 24 घंटे बंद रहने से कमरे से बदबू आने लगी. तब बेटे और उसके दोस्त को कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद अलीगढ़ रोड पर बक्से सहित शव में आग लगा दी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता चला के हत्या मृतक के बेटे और उसके दोस्त ने की है. 

Advertisement

पुलिस ने बेटे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया
देर रात पुलिस की दोनों से मुठभेड़ हो गई. इसमें अजीत व उसके साथी कृष्णा के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी देहात त्रिगुण विशन का कहना है कि थाना राया पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि अजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या को अंजाम दिया गया था. इस घटना में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement