मथुरा में मालगाड़ी पलटने के बाद रेल परिचालन प्रभावित, जानें किन ट्रेनों के रूट बदले

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार की देर रात मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस वजह से कई ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ है और कुछ ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. क्योंकि मालगाड़ी के डिरेलमेंट के बाद मथुरा-पलवल रेल खंड पर ट्रैक को ठीक करने का काम चल रहा है.

Advertisement
मथुरा में मालगाड़ी बेपटरी मथुरा में मालगाड़ी बेपटरी

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

मथुरा के पास मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस वजह से इस रूट से चल रही कई ट्रेनों की परिचालन में बदलाव भी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी. 

Advertisement

मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से इस रेलखंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं. इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. फिर भी इस रूट से चलने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है या उनका मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है.

इस ट्रेन को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 14212 (नई-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी, 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टुंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जंक्शन (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हजरत निजामुद्दीन -गाज़ियाबाद -मितावली -आगरा कैंट के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 11450 श्री माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा-जबलपुर, यात्रा शुरू होने की तिथि 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी, (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हजरत निजामुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली-आगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी.

Advertisement

ट्रेन नंबर 12550 जम्मू तवी-दुर्ग, यात्रा शुरू होने का दिन  19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जंक्शन (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीन-गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 12616 नई दिल्ली-चेन्नई एग्मोर, यात्रा शुरू होने की तारीख 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद –मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 12908 हज़रत निजामुद्दीन-बांद्रा (ट.), यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा शुरू होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी -दौसा -गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) यात्रा 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 12954 हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा शुरू होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22182 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19 सितंबर को बदले रूट वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 12122 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा शुरू होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement