कंबल की रस्सी बनाकर भाग गई थी लड़कियां...वूमेन शेल्टर से फरार पांच बालिकाएं बरामद

मथुरा के राजकीय बाल संरक्षण गृह से कंबल की रस्सी बनाकर फरार हुई पांच नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर लिया है. वृन्दावन कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद कई पुलिस टीमें तलाश में जुटी थीं. बरामदगी के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Advertisement
वूमेन शेल्टर से फरार पांच बालिकाएं बरामद (Photo: itg) वूमेन शेल्टर से फरार पांच बालिकाएं बरामद (Photo: itg)

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित राजकीय बाल संरक्षण गृह (महिला आश्रय सदन) से फरार हुई पांच नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. यह बालिकाएं दो दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए कंबल की रस्सी बनाकर आश्रय सदन से फरार हो गई थीं. इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.

Advertisement

मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी की तहरीर पर वृन्दावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कई विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्हें अलग-अलग संभावित स्थानों पर बालिकाओं की तलाश में लगाया गया. 

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और पांचों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. नियमानुसार उन्हें फिर से बाल संरक्षण गृह में रखा गया है. इस संबंध में सीओ सदर पी.पी. सिंह ने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पांच बालिकाओं के फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस की कई टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थीं.

उन्होंने बताया कि सभी बालिकाएं सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है कि वे किन परिस्थितियों में और किन कारणों से फरार हुई थीं. इस घटना ने एक बार फिर से राजकीय बाल संरक्षण गृहों की सुरक्षा व्यवस्था और आंतरिक निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement