Valentine Day के दिन पुलिसकर्मी के बेटे से हुई थी शादी... 10 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

झांसी में 24 वर्षीय नवविवाहिता मोहिनी यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर 5 लाख रुपये दहेज न देने पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार, मोहिनी छत से गिरकर घायल हुई थी, लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक की शादी महज 10 महीने पहले Valentine Day के दिन एक पुलिसकर्मी के बेटे से हुई थी. मृतक के मायके वालों का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये न देने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतका के छत से गिरने की सूचना मिली थी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Advertisement

मृतक के पिता के मुताबिक, उसके पिता गोविंद सिंह ने 14 फरवरी 2024 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हिंदू रीति-रिवाज के साथ झांसी जिले के नवाबाद थाना अंतर्गत कुम्हार का कुआं निवासी भारत सिंह यादव के बेटे विवेक यादव से शादी की थी. आरोप है कि शादी के बाद मोहिनी ससुराल आ गई. कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें- Jhansi: शादी के आठवें दिन दुल्हन की मांग हुई सूनी, ट्रेन से कटकर दूल्हे की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत लाश

बेटी ने फोन कर जताई थी हत्या की आशंका

कई बार सामाजिक पंचायत बुलाकर समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी इस दुनिया को छोड़कर चली जाएगी. बीते दिन बेटी मोहिनी की मां के पास फोन आया कि वह उसे ले जाए वरना उसे मार दिया जाएगा. यह सुनकर जब तक वह झांसी पहुंची, तब तक मोहिनी की मौत हो चुकी थी. उन्हें संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. 

Advertisement

'दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी'

मृतक के पिता और दादा का कहना है कि मेरी बेटी मोहिनी यादव की मौत हो चुकी है. 10 महीने पहले 14 फरवरी 2024 को बेटी की शादी हुई थी. दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर मार दिया गया. उससे 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. मांग पूरी होने पर उसे अक्सर ताना मारा जाता था कि नौकरानी बनाकर रखोगे या मार दोगे. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

नगर कोतवाल रामवीर सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र के कुम्हारों का कुआ में रहने वाली एक युवती छत से गिर गई. परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. लेकिन वह कैसे गिरी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement