पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई तो बीच-बचाव करने आए ससुर को दामाद के भाई ने कार से कुचलकर मार डाला

उत्तर प्रदेश में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. बेटी-दामाद के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंचे बुजुर्ग की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. दामाद के भाई पर बुजुर्ग की हत्या का आरोप लगा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी और लंबे समय से उनके बीच विवाद चल रहा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

यूपी के बिजनौर में बेटी-दामाद के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंचे बुजुर्ग को कार से रौंदकर उनकी हत्या कर दी गई. महिला के पिता पर दामाद के भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कार चढ़ा दी जिससे उनकी मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक गांव में विवाहित जोड़े के बीच विवाद के बाद पति के परिवार के सदस्यों ने पत्नी के बुजुर्ग पिता की कार से कुचलकर हत्या कर दी. एएसपी धर्म सिंह ने बताया कि धामपुर क्षेत्र के मटोरा दरगाह गांव से पुलिस को सूचना मिली कि पुखराज (65) की कार से कुचलकर हत्या कर दी गयी है.

Advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पुखराज की बेटी अंजलि की शादी प्रदीप चौहान से हुई थी. एएसपी ने बताया कि दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी और उनके बीच करीब 10 साल से विवाद चल रहा था.

अधिकारी ने मामले में मिली शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि रविवार देर शाम प्रदीप का भाई जयदीप चौहान कुछ लोगों के साथ आया और पुखराज को अपनी कार से कुचल दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया.

अधिकारी ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement