UP: फिरोजाबाद में शराब ठेके पर कहासुनी के बाद युवक की चाकू से हत्या, आरोपी फरार

फिरोजाबाद के झलकारी नगर में शराब ठेके पर कहासुनी के बाद युवक संजय यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी युवक विवाद के बाद चाकू लेकर लौटा और संजय पर हमला कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में झलकारी नगर सब्जी मंडी के पास मंगलवार रात एक शराब ठेके पर कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार, संजय यादव शराब ठेके पर बैठकर शराब पी रहा था. उसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात युवक से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वह युवक वहां से चला गया और कुछ देर बाद चाकू लेकर लौटा.

Advertisement

आरोपी ने संजय पर चाकू से कई वार किए. जान बचाने के लिए संजय भागा लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पेट में चाकू घोंप दिए. संजय की मौके पर ही मौत हो गई.

चाकू मारकर युवक की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स ने जांच शुरू की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

एएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement