UP: जमीन विवाद में पूर्व ग्राम प्रधान और बेटे की हत्या, चार दिन पहले कोर्ट ने दिया था फैसला

फिरोजाबाद के टिकरी गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान अरविंद यादव और उनके बेटे नितिन यादव की दिनदहाड़े धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. चार दिन पहले कोर्ट ने विवादित जमीन का कब्जा अरविंद को दिलवाया था, जिससे नाराज़ हमलावरों ने दोनों पर हमला कर दिया. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है, पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • फिरोजाबाद,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. पूर्व ग्राम प्रधान और उनके बेटे की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. यह हत्या जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर की गई. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वारदात नगला सिंघी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मृतकों की पहचान 53 साल के अरविंद यादव और उनके 28 साल के बेटे नितिन यादव के रूप में हुई है. दोनों पिता-पुत्र खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही हुबलाल यादव और कमल यादव ने उन पर धारदार हथियार और फावड़े से हमला कर दिया. हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, अरविंद यादव और हुबलाल यादव के बीच 14 बीघा कृषि भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. चार दिन पहले स्थानीय अदालत ने इस जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने अरविंद यादव को कब्जा दिलवाया था.

अदालत के फैसले से नाराज़ हुबलाल यादव ने अपने सहयोगी कमल यादव के साथ मिलकर रविवार सुबह अरविंद और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

Advertisement

पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं. एसएसपी ने बताया कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement