प्रतापगढ़: युवक ने पुलिस लॉकअप में काटा अपना गला, दारोगा सस्पेंड; 5 तक कस्टडी में रखने का आरोप

प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए शिवम सिंह (24) ने लॉकअप में धारदार हथियार से अपना गला काट लिया. उसे रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष दीप नारायण को निलंबित कर दिया और सीओ कुंडा को विभागीय जांच सौंप दी है.

Advertisement
प्रतापगढ़ में युवक ने पुलिस लॉकअप में गला काटा (Photo- ITG) प्रतापगढ़ में युवक ने पुलिस लॉकअप में गला काटा (Photo- ITG)

सुनील कुमार यादव

  • प्रतापगढ़ ,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में  मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए एक युवक ने लॉकअप में अपना गला काट लिया. उसे गंभीर हालत में रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष दीप नारायण को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. 

मामला मानिकपुर कोतवाली का है. युवक कुंडा कोतवाली के जमेठी का निवासी 24 वर्षीय शिवम सिंह है. पुलिस उसे चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए मानिकपुर थाने 17 अक्टूबर से लाई थी. परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे पांच दिन पहले ले गए थे और उसकी मां दर-दर खोजती रही. थाने जाने के बाद भी पुलिस वाले जानकारी नहीं दे रहे थे. 

Advertisement

इस बीच आज सुबह लॉकअप में बंद शिवम सिंह ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया. इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे रायबरेली एम्स पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटना का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष दीप नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने सीओ कुंडा अमरनाथ को मामले की जांच सौंपी है. 

मामले में एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि जमेठी, कुंडा के रहने वाले शिवम को दो चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार सुबह शौच जाते समय उसने किसी धारदार चीज से अपने गले पर वार कर लिया. जिसके बाद उसको इलाज के लिए एम्स रायबरेली में भर्ती किया गया है. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. सीओ कुंडा की जांच की आधार पर पुलिस अधीक्षक ने लापरपावही बरतने पर मानिकपुर एसएचओ को निलंबित कर दिया है. जांच-पड़ताल जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement