नोएडा: बेटी ने लड़के से की दोस्ती तो पिता ने ले ली जान, फिर फंदे से झूलकर की खुदकुशी

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी. शुरुआती जांच में ऑनर किलिंग की आशंका जताई गई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement
पिता ने ली बेटी की जान (Photo: Representational ) पिता ने ली बेटी की जान (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने पहले अपनी नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार को हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो सिरसा न्यू कॉलोनी का निवासी था, पुलिस को सूचना मिली कि अशोक कुमार ने आत्महत्या कर ली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अशोक कुमार का शव फंदे से लटका हुआ था और पास ही उसकी 16 साल की बेटी मृत अवस्था में ज़मीन पर पड़ी थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया की शुरुआती जांच के अनुसार, मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. जानकारी के मुताबिक, अशोक कुमार अपनी बेटी की एक लड़के से दोस्ती को लेकर बेहद नाराज़ थे. उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था.

लड़के से दोस्ती करने पर नाराज थे पिता

माना जा रहा है कि इसी गुस्से में आकर अशोक कुमार ने बेटी की जान ले ली और फिर खुद फांसी लगा ली. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की का किससे रिश्ता था, और कहीं यह हत्या पूर्व नियोजित तो नहीं थी. साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement