प्रयागराज में दलित युवक की हत्या, शव को जलाने की भी कोशिश

प्रयागराज में पुरानी रंजिश में एक दलित शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक की पहचान देवी शंकर के रूप में हुई है. असौता गांव के एक बगीचे में उनका अधजला शव मिला.

Advertisement
दलित शख्स की हत्या के बाद मची सनसनी दलित शख्स की हत्या के बाद मची सनसनी

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

प्रयागराज के कर्चना थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक 35 साल के दलित शख्स की पुरानी रंजिश के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शव को जलाने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक यमुनानगर के पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मृतक की पहचान देवी शंकर के रूप में हुई है. वह एक दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे और एक व्यक्ति के घर काम करने गए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह सूचना मिली कि असौता गांव के एक बगीचे में एक अधजला शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के अनुसार, दिलीप सिंह नामक व्यक्ति ने देवी शंकर को गेहूं धोने के लिए अपने घर बुलाया था. इसके बाद से वह लापता थे और अगली सुबह उसका अधजला शव बरामद हुआ.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसमें हत्या, साक्ष्य नष्ट करने और जातीय द्वेष से संबंधित धाराएं शामिल हैं. फिलहाल छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement