बरेली में चचेरे भाई की हैवानियत, 8 साल के मासूम को किया अगवा, नहीं मिली फिरौती तो कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. यहां 8 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसके चचेरे भाई ने फिरौती के लिए 10 लाख रुपये मांगे. पैसे न मिलने पर आरोपी ने बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्चे की मौत से गांव में आक्रोश है और लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
चचेरे भाई ने कर दी बच्चे की हत्या (Photo: Representational ) चचेरे भाई ने कर दी बच्चे की हत्या (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बरेली,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज 8 साल के मासूम बच्चे का उसके ही 23 साल के चचेरे भाई ने अपहरण कर लिया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन जब परिवार ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने निर्दयता से मासूम का गला रेतकर हत्या कर दी.

Advertisement

10 लाख के लिए चचेरे भाई ने कर दिया बच्चे का कत्ल

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार रात की है. आरोपी ने बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ बुलाया और उसे पास के जंगल में ले गया. वहीं उसने बच्चे के पिता से व्हाट्सऐप कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. जब मांग पूरी नहीं हुई तो आरोपी ने ब्लेड से मासूम का गला काट दिया और शव को पास के खेत में फेंक दिया.

बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने मासूम से दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. जब बच्चा विरोध करने लगा तो उसने हत्या कर दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गांव के लोगों में गुस्से का माहौल है.

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी की लोकेशन मोबाइल नंबर से ट्रैक की गई. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, POCSO एक्ट समेत हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई और भी शामिल तो नहीं था. मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और आरोपी को फांसी देने की मांग करने लगे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement