कुशीनगर: पत्नी को बचाने में पति की करंट लगने से मौत, दुकान पर लगे लोहे में था करंट

कुशीनगर में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई जब वह अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहा था. पत्नी एक दुकान के करंटयुक्त हिस्से से टकरा गई थीं. पति ने छुड़ाने की कोशिश की और खुद करंट की चपेट में आ गया. पत्नी घायल है, लेकिन खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • कुशीनगर,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. मंगलवार को एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई जब वह अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहा था. हादसा उस वक्त हुआ जब दंपति दांत के इलाज के लिए बाजार गए थे. यह घटना अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भैसाही चौराहे की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर धूस गांव (कोतवाली हाटा क्षेत्र) निवासी रामवृक्ष मध्येशिया के रूप में हुई है. वह मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी कमलावती देवी के साथ दांत का इलाज कराने मोटरसाइकिल से बाजार गए थे.

Advertisement

जब दंपति भैसाही चौराहे के पास पहुंचे तो कमलावती देवी एक दुकान के पास खड़ी थीं. उसी दौरान वह दुकान के लोहे के हिस्से से टकराईं, जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था. वह जोर से चिल्लाई और जमीन पर गिरने लगीं.

रामवृक्ष ने तुरंत अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उन्होंने उसे छुआ, उन्हें भी तेज करंट लगा और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही अहिरौली बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे, उपनिरीक्षक अतुल कुमार बिंद और सिपाही शिव प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, कमलावती देवी को भी करंट से चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए और सभी दुकानों की विद्युत व्यवस्था की जांच कराई जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement