शादी के लिए जिस लड़की को देखने गया, उसने पसंद नहीं किया तो मार दी गोली... मैनपुरी के मैरिज होम में सनसनी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी के लिए लड़की देखने आए युवक ने उस पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी, क्योंकि युवती ने उसे नापसंद कर दिया. यह घटना भोगांव थाना क्षेत्र के एक मैरिज होम में हुई, जहां लड़के वाले लड़की को देखने पहुंचे थे. सिर में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
गोली लगने से घायल हुई लड़की. (Screengrab) गोली लगने से घायल हुई लड़की. (Screengrab)

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में दो परिवार रिश्ता फाइनल करने के लिए लड़का-लड़की की दिखाई के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दर्दनाक वारदात हो गई. दरअसल, लड़की को लड़का पसंद नहीं आया तो उसने इनकार कर दिया. इस बात से गुस्साए युवक ने लड़की को सिर में गोली मार दी, जिससे लड़की घायल हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना भोगांव क्षेत्र के एक मैरिज होम में हुई, जहां लड़के और लड़की के परिवार रिश्ते की बात करने के लिए पहुंचे थे. लड़की ने लड़के को नापसंद कर शादी से इनकार कर दिया था. इसी से बौखलाए युवक ने लड़की के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. आरोपी युवक की पहचान अमुक पुत्र राजेश निवासी ग्राम सगामई थाना एलाऊ के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: शादी की रात ही मांगा दहेज, विरोध पर मूक-बधिर दुल्हन को ससुराल से निकाला, कोर्ट के आदेश पर FIR

गोली मारने के बाद आरोपी तमंचा, बाइक और मोबाइल वहीं छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंची भोगांव पुलिस ने मौके से तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है. घायल लड़की को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे सैफई पीजीआई रेफर किया गया.

Advertisement

इस घटना को लेकर सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement