उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र के एक मैरिज होम में दो परिवार रिश्ता फाइनल करने के लिए लड़का-लड़की की दिखाई के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दर्दनाक वारदात हो गई. दरअसल लड़की को लड़का पसंद नहीं आया तो उसने इनकार कर दिया. इससे गुस्साए, बौखलाए युवक ने लड़की को सिर में गोली मार दी. जिससे लड़की घायल हो गई. मौके से फरार आरोपी की पहचान ग्राम सगामई थाना एलाऊ निवासी राजेश रूप में हुई है.