यूपी: सरकारी अस्पताल में 1 की जगह 2 रुपये में पर्चा बनाने का आरोप, संविदा कर्मचारी पर एक्शन

Maharajganj News: महाराजगंज स्थित जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों से कथित तौर पर एक रुपये की निर्धारित फीस के बजाय दो रुपये वसूलने के कारण एक संविदा कर्मचारी पर एक्शन हुआ है.

Advertisement
महाराजगंज: अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी MLA महाराजगंज: अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी MLA

अमितेश त्रिपाठी

  • महाराजगंज ,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

यूपी के महाराजगंज स्थित जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों से कथित तौर पर एक रुपये की निर्धारित फीस के बजाय दो रुपये वसूलने के कारण एक संविदा कर्मचारी पर एक्शन हुआ है. स्थानीय भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल द्वारा सोमवार को सीएचसी में औचक निरीक्षण के बाद संविदा कर्मचारी को दूसरी जगह भेज दिया गया है. विधायक ने आरोपी कर्मचारी को वार्निंग भी दी थी. 

Advertisement

सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में अनियमितताओं के बारे में जनता से शिकायतें मिली थीं. निरीक्षण के दौरान पाया कि संविदा कर्मी मरीजों से पर्चे के लिए आधिकारिक एक रुपये की जगह दो रुपये वसूले जा रहे थे. 

विधायक के सीएचसी के औचक निरीक्षण के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिसमें वो काउंटर पर बैठे संविदा कर्मचारी से कहते हैं कि गरीब मरीजों से एक रुपया अधिक वसूलने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? मैं डीएम तक का ट्रांसफर कराने वाला विधायक हूं. गलत काम बर्दशत नहीं. सरकार की छवि पर बट्टा नहीं लगाने दूंगा. 

प्रेम सागर पटेल ने कहा कि उन्होंने मरीजों और उनके परिवारों से बातचीत की और सरकारी सुविधा के साथ अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान कई खामियां मिलीं, जिसपर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.  

Advertisement

विधायक के दौरे के बाद में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिलीप सिंह ने पुष्टि की कि संविदा कर्मी को एक जगह से हटाकर, दूसरी जगह भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर लोगों के पास चेंज रुपये नहीं होते, इसलिए पर्चा के पीछे बकाया लिख दिया जाता था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement