UP के महराजगंज में भीड़ बनी जज! मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर को उल्टा लटकाया

महराजगंज के घघरुआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के शक में भीड़ ने एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर तालीबानी सजा दी. किशोर रहम की गुहार लगाता रहा, मगर ग्रामीण बेरहम बने रहे. किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
भीड़ ने ली कानून अपने हाथ में.(Photo: Amitesh Tripathi/ITG) भीड़ ने ली कानून अपने हाथ में.(Photo: Amitesh Tripathi/ITG)

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर तालीबानी सजा दे दी. गांव के कुछ लोगों ने किशोर को पकड़ लिया और रस्सी से उसके पैर बांधकर नीम के पेड़ से उल्टा टांग दिया.

Advertisement

घटना के दौरान पीड़ित किशोर लगातार रहम की भीख मांगता रहा. उसने कहा, मेरा जान निकल जाएगा. लेकिन भीड़ में मौजूद किसी ने उसकी नहीं सुनी. आरोपियों ने बेरहमी से कहा, मर जाओ. यह पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: महराजगंज की 'कातिल' पत्नी: पति को पिलाई शराब, खुद पी बीयर, फिर कमरे में आशिक को बुलाया; पढ़िए खौफनाक कहानी

किशोर बोला—मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया

पीड़ित नाबालिग, जिसका नाम शोएब बताया जा रहा है. उसने कहा कि उस पर झूठा आरोप लगाया गया है. उसने बताया, लोग कह रहे थे कि मैं मोबाइल चुराया हूं, लेकिन मैंने कुछ नहीं लिया. जब मैंने चोरी नहीं की तो मैं कहां से दूं? घटना के बाद उसकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. घुघली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कृत्य पूरी तरह अमानवीय और गैरकानूनी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement