भगदड़ की जांच के लिए कल महाकुंभ जाएगा न्यायिक आयोग, घटनास्थल का दौरा करेगी टीम

हर्ष कुमार ने कहा कि हमने घोषणा के कुछ घंटों के भीतर कार्यभार संभाल लिया है, क्योंकि जांच को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है. जांच की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास एक महीने की टाइमलाइन है, लेकिन फिर भी हम इसे तेजी से पूरा करने का प्रयास करेंगे.

Advertisement
महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच के लिए यूपी सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग कल घटनास्थल का दौरा करेगा. कमेटी की अध्यक्षता कर रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज हर्ष कुमार ने कहा कि आयोग के पास अपनी जांच पूरी करने के लिए एक महीने का समय है, लेकिन हम प्रयास करेंगे कि जांच जल्द से जल्द पूरी हो. 

Advertisement

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हर्ष कुमार और पैनल के सदस्य पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह आज अपने ऑफिस पहुंचे और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है.

पीटीआई के मुताबिक हर्ष कुमार ने कहा कि हमने घोषणा के कुछ घंटों के भीतर कार्यभार संभाल लिया है, क्योंकि जांच को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है. जांच की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास एक महीने की टाइमलाइन है, लेकिन फिर भी हम इसे तेजी से पूरा करने का प्रयास करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या तीनों सदस्य अलग-अलग पहलुओं की जांच करेंगे. इस पर हर्ष कुमार ने कहा कि हम आपस में इस पर चर्चा करेंगे. अभी विस्तार से नहीं बता सकते. 

कमेटी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत की. कमेटी के अध्यक्ष हर्ष कुमार ने कहा कि कल (शुक्रवार) हम निरीक्षण करने और घटना के संभावित कारणों और परिस्थितियों का विश्लेषण करने के लिए घटनास्थल पर जाएंगे. हम सभी कारकों पर सावधानीपूर्वक विचार करेंगे और हमें एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

ब्रीफिंग के दौरान पैनल के 2 अन्य सदस्य वीके गुप्ता और डीके सिंह भी मौजूद थे. जांच के बारे में बात करते हुए हर्ष कुमार ने बताया कि सबसे पहले हम भगदड़ के कारणों की जांच करेंगे. मूल कारण की पहचान करने के बाद ही समाधान निकलेगा. शुरुआत में हम कारणों को समझने पर ध्यान केंद्रित करेंगे और फिर भविष्य के लिए निवारक उपाय सुझाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement